विश्व हिन्दी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज का त्रिदिवसीय 29वॉ अधिवेशन (23वॉ साहित्य मेला), दिनांक 12, 13 एवं 14 अक्टूबर 2025 (दिन रविवार, सोमवार एवं मंगलवार) को प्रयागराज में सम्पन्न होगा। जिसमें प्रथम दिन 12 अक्टूबर, दिन रविवार को प्रातः 10 बजे उद्घाटन होगा जिसमें संस्थान की मासिक पत्रिका ‘विश्व स्नेह समाज’ के 25 वर्ष पूर्ण करने पर प्रकाशित रजत जयंती विशेषांक का विमोचन किया जाएगा। दूसरा सत्र परिचर्चा का होगा जिसका विषय है ‘हिन्दी साहित्य में विविध विमर्श’। इस परिचर्चा में नीदरलैंड से श्री रामा तक्षक, श्री लंका से डॉ0 अनूषा, अमेरिका से डॉ0 मीरा सिंह ‘मीरा’, मंगलौर, कर्नाटक से प्रो0 (डॉ0) सुमा टी.आर. एवं इंदौर, मध्य प्रदेश से प्रो0 (डॉ0) वंदना अग्निहोत्री, नागपुर, महाराष्ट्र से डॉ0 विजयलक्ष्मी रामटेके वक्ता के रुप में अपने वक्तव्य देंगे।
दिनांक 13 अक्टूबर दिन सोमवार के प्रथम सत्र में भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे साहित्यकारों, समाज सेवियों एवं कलाकारों का अभिनंदन, सम्मान समारोह तथा द्वितीय सत्र में संस्थान के सदस्यों की खुली चर्चा का सत्र होगा।
दिनांक 14 अक्टूबर, दिन मंगलवार को संस्थान द्वारा निर्माणाधीन स्नेहाश्रम (वृद्धाश्रम, निराश्रित नारी आश्रम, पुस्तकालय एवं वाचनालय) का उद्घाटन एवं समापन सत्र होगा।
उक्त आयोजन में भारत के लगभग 18 राज्यों से विद्वानों एवं प्रतिनिधियों के आगमन की सूचना है। उक्त जानकारी संस्थान के सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ0 गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी ने दी।
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
