VHSSS

दान

विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज एक ऐसी स्वयं सेवी संस्था है, जो पिछले पच्चीस वर्षो से हिंदी प्रचार-प्रसार के साथ सामाजिक कार्यो में भी योगदान दे रही है। कोरोना काल में पिछले दो वर्षो से संस्थान विभिन्न आभासी उपक्रमों के माध्यम से स्वयं को सक्रिय रखा। वर्तमान में भी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर बाल संसद, युवा संसद, हिन्दी साहित्य के इतिहास, सामाजिक विषयों पर चर्चा के माध्यम से विविध जनपयोगी आभासी आयोजन निरंतर जारी है।


और संस्था निम्न कार्यो के लिए दान के लिए आवाहन करती है –

निराश्रित महिलाओं, बच्चों को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण (सिलाई, कम्प्यूटर, उत्पाद बनाना एवं सिखाना), रोजगार के लिए
स्नेहाश्रम (अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम एवं निराश्रित महिलाओं) के लिए
निर्बल बच्चों को किताबें, कपड़े, फीस के लिए।

दान करने के लिए बैंक में सहयोग राशि भेजें और पत्रिका में अपना नाम भेजने हेतु अपना नाम और भुगतान करने के लिए स्क्रीनशॉट इस व्हाट्सएप नंबर +91 9335155949 पर भेजें अथवा नीचे दिए गए खाता में भेजे एवं आपका नाम आगामी पत्रिका में प्रकाशित किया जाएगाा ।

खाता आईएफएससी : यूबीआईएन0553875 बचत खाता सख्या: 538702010009259 में विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान, प्रयागराज।

Google Pay भुगतान विधि जल्द ही उपलब्ध होगी.

Scroll to Top